RAJASTHAN

उदयपुर: राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

उदयपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। 14 दिसंबर को गांधी ग्राउंड में प्रस्तावित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।

महिला सम्मेलन के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में लाभार्थियों को योजनाओं का वितरण, विभागीय प्रदर्शनी, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन और प्रेस वार्ता जैसे आयोजन होंगे। इस दौरान महिलाओं के बैठने, भोजन और पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्रेया गुहा ने मंगलवार को गांधी ग्राउंड का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को वीआईपी मूवमेंट, लाभ वितरण की प्रक्रिया, और प्रदर्शनी स्टॉल की व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास करने के निर्देश दिए।

17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर यात्रा के दौरान उदयपुर से 7 विधानसभा क्षेत्रों से लाभार्थियों को ले जाने की व्यवस्था के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा, और संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top