Madhya Pradesh

राजगढ़ःअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत, जांच शुरु  

राजगढ़,10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कुरावर थाना क्षेत्र में मंगलवार अलसुबह तलेन रोड स्थित ग्राम धनखेड़ी-लसुड़ल्याधामा जोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार तलेन रोड़ स्थित ग्राम धनखेड़ी-लसुड़ल्याधामा जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक भारतसिंह (18) पुत्र लखनसिंह मीना निवासी बोरखेड़ाजागीर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक ग्राम सोडी थाना श्यामपुर अपनी बहन के यहां पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top