कठुआ 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस स्टेशन कठुआ के अधिकार क्षेत्र भागथली में लगभग 5.95 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय कठुआ और थाना प्रभारी कठुआ की देखरेख में पुलिस स्टेशन कठुआ की एक पुलिस टीम ने भागथली इलाके में एक नियमित नाका चेकिंग के दौरान एक युवक को जांच के लिए रोका जोकि संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी मोटरसाइकिल नंबर जेके08पी-3615 पर भागथली क्षेत्र में घूम रहा था। तलाशी लेने पर उसके अवैध कब्जे से लगभग 5.95 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थों के साथ युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। युवक की पहचान मोहम्मद सादिक पुत्र शेर अली निवासी चैन चरखारी मथरा चक जिला कठुआ के रूप में हुई है। इस पर पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 391ध्2024 यूध्एस 8ध्21ध्22ध्29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया