धर्मशाला, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की नियमित तौर पर माॅनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मंगलवार को नूरपुर उपमंडल में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों तथा योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का स्वास्थ्य,शिक्षा,राजस्व, पानी,बिजली जैसे सेवा क्षेत्र में गुणवत्ता पर फोकस है और अधिकारियों को फील्ड लेवल पर इसे अमलीजामा पहनाने की जिम्मेवारी है।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने नियमित कार्य करने के साथ अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्था को और सुधारने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि नूरपुर उपमंडल के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन की स्थिति अच्छी नहीं है जिस पर अधिकारियों को निर्णायक कदम उठाना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए अधिकारियों को नियमित चालान काटने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को अपना राजस्व बढ़ाने के लिए भी कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण आर्थिकि को मजबूत करने के लिए कृषि, बागवानी, पशुपालन से संबंधित कई योजनाएं चलाई हैं और इन योजनाओं को जमीन स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को भरपूर प्रयास करने चाहिए। योजना का मकसद तभी सार्थक होगा जब उस योजना का लाभ हर एक पात्र व्यक्ति तक पहुंचेगा।
उन्होंने अधिकारियों से नूरपुर में टूरिज्म एक्टिविटी को बढ़ाने के लिए सुझाव भी मांगे।
उन्होंने कहा कि नूरपुर बॉर्डर एरिया होने के साथ साथ मिनरल बहुल उपमंडल भी है बावजूद इसके यहां से राजस्व बहुत कम मात्रा में आता है।इसलिए खनन अधिकारियों को अवैध खनन को रोकने के साथ सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए सकारात्मक कदम उठाने चाहिए।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया