नाहन, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के नाहन से सटी ग्राम पंचायत सैलानी कटोला के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के जामनवाला गांव में चल रहे एक कथित अवैध क्रेशर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। ग्रामीणों ने इस क्रेशर को क्षेत्र के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इसके संचालन पर तुरंत रोक लगाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इस क्रेशर के संचालन के कारण आसपास की उपजाऊ भूमि का कटाव हो रहा है। नदियों में अवैध रूप से खनन किए जाने से जलधाराएं असंतुलित हो रही हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि भारी बारिश के दौरान नदी का पानी गांव की ओर मुड़ सकता है, जिससे भारी तबाही हो सकती है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह क्रेशर न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि उनकी आजीविका और संपत्ति पर भी असर डाल रहा है। उन्होंने आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर यह खुलासा किया कि क्रेशर बिना वैध अनुमति के संचालित हो रहा है।
स्थानीय निवासियों ने संबंधित विभागों को कई बार शिकायतें दी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध क्रेशर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके।
डीसी सिरमौर ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर