Bihar

मानवधिकार दिवस पर बांग्लादेश में हिन्दू उत्पीड़न पर गोष्ठी का आयोजन

गोष्ठी के संबोधित करते वक्ता

पूर्वी चंपारण,10 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।विश्व मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को मानवाधिकार समन्वय समिति ने राजा बाजार स्थित विवेकानंद पार्क मे बांग्लादेश में अल्पसंख्यको के उत्पीड़न पर बुद्धिजीवियो के संगोष्ठी का आयोजन किया।विचार गोष्ठी को संबोधित करते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सदस्य विजय जायसवाल ने कहा कि भारत मे हिन्दुत्व निष्ठ सरकार को देखते हुए भारत के चारो ओर से इस्लामिक और ईसाईयत आतंकवाद घेरने का प्रयास कर रही है। इसी की कडी में बांग्लादेश मे अल्पसंख्यक हिन्दुओ को प्रड़ताड़ित किया जा रहा है। बंग्लादेश मे हिन्दुओ की हत्या हो रही है मां बहनो के साथ बलात्कार हो रहा है। हिन्दू घरो और मठ मंदिरो मे आग लगाकर सरेआम भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे है लेकिन मानवाधिकार आयोग केनल बैठा तमाशाबीन बना है।

गोष्ठी को संबोधित करते पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी और मुंशी सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अरूण मिश्रा ने भी बांग्लादेश मे हिन्दुओ की प्रड़ताड़ना की निन्दा करते कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत पाकिस्तान चीन जैसे देशो के ईशारे पर ये सब हो रहा है,साथ विश्व के इस्लामिक आतंकवादी शक्तिया में इसमे सहयोग कर रही है। कश्मीर से हिन्दू घर द्वार और सम्पति छोडकर भाग जाएगे आज उसी प्रकार की हालात बंग्लादेश के हिन्दुओ की हो गई है भारत मे भी हमे जाति वाद के खिलाफ मुखरित होना होगा।गोष्ठी के उपरांत उदयनारयण सिंह के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल ने प्रभारी जिलाधिकारी को राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के नाम से ज्ञापन भी सौंपा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top