अयोध्या, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मंगलवार को जम्मू कश्मीर स्थित अटल अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर श्री विश्वमात्मानंद महाराज ने अपने 200 विद्यार्थियों के साथ श्री रामलला का दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायान हो गया। महामंडलेश्वर श्री विश्वमात्मानंद महाराज ने कहा कि मंदिर की उत्कृष्टता देखकर हम सभी लोग अभिभूत हो गए हैं। इसमें से अधिकांश आज पहली बार अयोध्या आए हैं।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय