RAJASTHAN

राजस्थान गीता महोत्सव की घोषणा एवं पोस्टर का विमोचन

राजस्थान गीता महोत्सव की घोषणा एवं पोस्टर का विमोचन

जयपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सनातन धर्मशास्त्र शिरोमणि श्रीमद्भगवद्गीता को पिछले पांच दशकों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करोड़ों लोगों तक पहुंचाने वाले संत महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज ने गीता ज्ञान तीर्थ, कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में संत महात्माओं की उपस्थिति में राजस्थान के प्रथम गीता महोत्सव की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने जीओ गीता के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मित्तल, राजस्थान प्रदेश संयोजक किशन पाठक और योगाचार्य योगी मनीष के साथ पोस्टर का विमोचन भी किया।

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे सर्वमंगला सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि गीता मनीषी गुरुदेव ज्ञानानंद महाराज ने 2016 में गीता ज्ञान तीर्थ, कुरुक्षेत्र से इस महोत्सव की शुरुआत की थी। अब यह महोत्सव यूएसए, यूके, मॉरीशस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसे कई देशों में सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है। इसके बाद इसे विभिन्न राज्यों में भी आयोजित करने की योजना बनाई गई है। हाल ही में 25 नवंबर को जयपुर में एक दिवसीय प्रवास के दौरान गीता मनीषी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के शिक्षा पाठ्यक्रम में गीता को शामिल करने और आगामी गीता जयंती (11 दिसंबर) पर 11 बजे एक मिनट के लिए सामूहिक गीता पाठ के वैश्विक आह्वान में समर्थन की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री की प्रारंभिक सहमति प्राप्त हुई।

योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से जयपुर, कोटा, जोधपुर, अलवर, बीकानेर और सवाई माधोपुर समेत विभिन्न जिलों में गीता जयंती मनाई जाएगी। इस आयोजन में गीता के पहले, नौवें और अठारहवें अध्याय के महत्वपूर्ण श्लोकों का पाठ, हिंदी व्याख्या और सामूहिक आरती की जाएगी। विगत वर्ष ढाई करोड़ गीता प्रेमी इस अभियान से जुड़े थे, और इस बार पांच करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है।

राजस्थान गीता महोत्सव 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस दौरान 18 प्रमुख आयोजनों में गीता पर व्याख्यान, प्रभात फेरी, गीता यज्ञ, गीता आरती, संत सम्मेलन, योग शिविर, चित्रकला प्रतियोगिता, और गीता श्लोक उच्चारण जैसे कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। महोत्सव का शुभारंभ जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में मंगला आरती के साथ होगा।

जीओ गीता जयपुर जिला संयोजक आनंद पोद्दार ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम जयपुर के पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, शिप्रा पथ, मानसरोवर में आयोजित किया जाएगा। इसमें सैकड़ों विद्यार्थी, शिक्षक और जयपुर के प्रबुद्धजन एक साथ गीता पाठ करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top