RAJASTHAN

जयरंगम का बुधवार से बिखेरेगा अपना जलवा

जयरंगम का बुधवार से बिखेरेगा अपना जलवा
जयरंगम का बुधवार से बिखेरेगा अपना जलवा

जयपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जगमगाती लाइटों से रोशन जवाहर कला केन्द्र जयपुर वासियों को कला, साहित्य, संस्कृति और रंगमंच के रंगों से रंगने के साथ भरपूर मनोरंजन के लिए तैयार है। केन्द्र अगले पांच दिन कला प्रेमियों से आबाद रहने वाला है, साथ ही सिने सितारे मंच पर अपनी रंगत बिखेरेंगे। दरअसल बुधवार से केन्द्र में थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और जवाहर कला केंद्र, जयपुर, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 13वें जयरंगम महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है।

जयरंगम के पहले दिन बुधवार शाम 4 बजे रंगायन सभागार में देशराज गुर्जर के निर्देशन में श्गोरधन के जूतेश् नाटक के मंचन के साथ फेस्टिवल का आगाज होगा। हास्य रस से भरपूर और मध्यवर्गीय परिवार के संघर्षों को व्यक्त करने वाला यह नाटक इन दिनों पहली पसंद बना हुआ है। कृष्णायन में शाम 7 बजे गजल सम्राट जगजीत सिंह पर आधारित फिल्म श्कागज की कश्तीश् फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाएगी, ब्रह्मानंद एस सिंह ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म में जगजीत सिंह की सुरीले और स्वर्णिम जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला गया है। स्क्रीनिंग के बाद निर्देशक दर्शकों से रूबरू होंगे।

बात की जाए फिल्मी जगत की तो जयरंगम में शामिल होने वाली हस्तियों की फेहरिस्त लंबी है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवॉर्ड-तेलुगु विजेता राजशेखर, आशीष शर्मा (खेजड़ी और सिया के राम सीरियल), शुभ्रज्योति (मिर्जापुर), मयूर मोरे (कोटा फैक्ट्री), राजीव कुमार (संजू), पूर्वा नरेश (क्रिश 3), सारिका सिंह (जग्गा जासूस), त्रिशला पटेल (तान्हा जी), राघव दत्त (फर्जी), इमरान रशीद (मिसमैच्ड), विनीता जोशी (पानीपत), चांदनी श्रीवास्तव (हीरोपंती 2), भूमिका दुबे (द रेलवे मैन) के साथ प्रितिका चावला, प्रिया मलिक, वरुण कुमार, प्रेरण चावला, उद्भव ओझा, सोहेल समीर, न्योरिका बथेजा, सोहेल समीर, घनश्याम लालसा आदि शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top