उत्तर 24 परगना, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पानीहाटी इलाके के बी.टी. रोड पर मंगलवार दोपहर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर एक पुलिस की गाड़ी से टकरा गई जिसमें नौ पुलिसकर्मी समेत कुल 12 लोग घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तेंतुलतला चौराहे पर बी.टी. रोड पर सिग्नल पर खड़ी कोलकाता पुलिस के सशस्त्र बल की गाड़ी को एक निजी स्कूल की बस ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी। घटना के समय पुलिस की गाड़ी में 15 लोग सवार थे। घटना में स्कूल बस में सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को फिलहाल सागर दत्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दुर्घटना के कारण बी.टी. रोड पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर खड़दह थाने की पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। जिसके बाद यातायात स्वाभाविक हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय