भारत सरकार से सख्त कारवाई की मांग, निर्दोष लोगों के साथ हो रहे दुव्यवहार को किसी कीमत पर नहीं किया जाएगा सहन
रोहतक, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांगलादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विभिन्न धार्मिक व हिन्दु संगठनों के सदस्यों ने शहर में प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। हिन्दु संगठनों के सदस्यों का कहना है कि जिस तरह से बांगलादेश में निर्दोष हिन्दु समाज के लोगों के साथ अत्याचार व दुव्यवहार किया जा रहा है, वह सरासर गलत है। इससे पूरे हिन्दु समाज में भारी रोष है।
केन्द्र सरकार को तुंरत इस मामले में सख्त निर्णय लेना चाहिए। मंगलवार को सनातन रक्षा मंच के बैनर तले विभिन्न साधु संतों एव सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग बांगलादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ महाबीर पार्क के बाहर एकत्रित हुए और रोष प्रदर्शन कर लघुसचिवाल पहुंचे। विश्व हिन्दु परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सुरेन्द्र जैन ने बताया कि जिस तरह से बांगलादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किए जा रहे है, उससे पूरे हिन्दु समाज में बांगलादेश सरकार के खिलाफ भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ साथ हिन्दु समाज को भी एकजुट होना होगा, तभी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। साथ ही चेताया कि अगर बांगालादेश में हिन्दु अल्पसख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा नहीं की गई तो पूरे विश्व का हिन्दु समाज सडक़ों पर उतरने पर मजबूर होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बांगलादेश में मानव अधिकारों का हन्न किया जा रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर महामंडलेश्वर कपिलपुरी, स्वामी विश्वारनंद, राघवेन्द्र, अनुभूतानंद महाराज, कर्णपुरी, आरएसएस के जिला संघ चालक देवेन्द्र गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल