जिले के शहरों सहित लगभग 50 गांवों में जागरूकता और कैंडल मार्च कार्यक्रमों का भी आयोजन
हिसार, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के दौरान गैर सरकारी सामाजिक संगठन एमडीडी ऑफ़ इंडिया की ओर से जिले में लगभग 30 हजार लोगों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। देशव्यापी अभियान को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने जिले के बड़े शहरों सहित लगभग 50 गांवों में जागरूकता और कैंडल मार्च कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
एमडीडी ऑफ़ इंडिया की जिला समन्वयक कामिनी मलिक ने मंगलवार को बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से लगभग 40 स्कूलों, कालेजों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाकर संगठन ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई। इसके साथ साथ संगठन ने हिसार, हांसी, बरवाला, उकलाना आदमपुर शहरों सहित जिले के 50 गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाया। इसके अंतर्गत आम नागरिकों के साथ साथ पुरोहितों, मौलवियों, हलवाई, सजावट वालों, बैंड बाजा वालों और शादी का कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस आदि विवाह से जुड़े हितधारकों को जागरूक किया गया कि वो किसी बाल विवाह में अपना सहयोग ना दें क्योंकि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत यह कानूनन अपराध है।
कामिनी मलिक ने बताया कि इस दौरान संगठन द्वारा लगभग दो दर्ज़न गांवों में कैंडल मार्चों का भी आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीण महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के आयोजन में संगठन को जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल सरंक्षण विभाग, शिक्षा विभाग, जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला बाल सरंक्षण अधिकारी सुनीता यादव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। इस अवसर पर सुनीता यादव ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई तथा उन्हें बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि उनका संगठन मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मान के मार्गदर्शन में हरियाणा के हिसार सहित 17 जिलों में बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध गत कई वर्षों से सफलतापूर्वक अभियान चला रहा है। एमडीडी ऑफ़ इंडिया 250 गैर सरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन’ (जेआरसी) का अहम सहयोगी सदस्य है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्टित सामाजिक कार्यकर्ता भुवन रिभु इस गठबंधन के संस्थापक है। कामिनी मलिक के अनुसार गठबंधन के सहयोगी पूरे देश में कई वर्षों से बाल विवाह की सामाजिक बुराई के खिलाफ अभियान चला रहे थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर