-एक सप्ताह में अवैध कचरा व मलबा डंपिंग करने वाले एक दर्जन वाहनों को किया जब्त
गुरुग्राम, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में सार्वजनिक स्थानों, खाली जमीनों, ग्रीन बैल्ट, सडक़ों के किनारों आदि पर अवैध रूप से कचरा व मलबा डालने वालों की निगरानी व कार्रवाई के लिए निगम द्वारा सेनीटेशन सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया गया है। फोर्स द्वारा पिछले एक सप्ताह के दौरान 24 घंटे निगरानी करते हुए एक दर्जन वाहनों को जब्त करके संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मंगलवार को सैनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फोर्स को और अधिक प्रभावी रूप से कार्रवाई करने की आवश्यकता है। हालांकि पिछले एक सप्ताह की कार्रवाई के दौरान कुछ हद तक अवैध डंपिंग करने वालों के हौंसले कम हुए हैं, लेकिन फोर्स के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में 24 घंटे निगरानी बनाए रखें तथा लगातार गश्त करते रहें। उन्होंने कहा कि फोर्स के सदस्य बिना किसी भय और दबाव के कार्य करते रहें तथा जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अपनी कार्रवाई जारी रखें।
बैठक में सैनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि अगर कहीं पर किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, तो संबंधित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक तथा थाना अधिकारी को सूचित करें। इसके साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें। उन्होंने कहा कि आप लोगों को किसी भी दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है। शहर को स्वच्छ बनाने में आपकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि अवैध रूप से मलबा व कचरा डंपिंग के कारण शहर गंदा हो रहा है। हमें इसे पूरी तरह से रोकना है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा