Uttrakhand

असहाय लोगों एवं राहगीरों को कड़ाके की ठंड से बचाव के प्रयास शुरू

जिलाधिकारी वंदना सिंह

नैनीताल, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने असहाय लोगों एवं राहगीरों को कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर से राहत दिलाने के लिए सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने एवं रैन बसेरों में गर्म कम्बल व रजाई आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को दिए है।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में नैनीताल शहर, रामनगर, लालकुआं, भवाली, भटेरिया बाजार आदि क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों ने जरूरतमंद लोगों को ठंड राहत पहुंचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जनपद में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाये ंजा रहे हैं। निराश्रित एवं गरीब लोगों को कम्बल वितरण की व्यवस्था भी की गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top