कुल्लू, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिलासपुर में कांग्रेस की प्रदेश सरकार बुधवार को एक बड़ा जश्न मनाने जा रही है। इस जश्न में कुल्लू सदर विधानसभा से एक हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह बात सदर विधानसभा कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कही।
उन्होंने कहा इस जश्न में एक दर्जन बसों के साथ सैकड़ों छोटी गाड़ियां जाएंगी। कार्यकर्ताओं में इस जश्न को लेकर भारी उत्साह है। उन्होंने कहा ऐसा होना स्वाभाविक है क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में इतनी बड़ी आपदा के बावजूद कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने दो साल का कार्यकाल बड़ी ही सफलता पूर्वक पूरे किए हैं। प्रदेश सरकार ने जहां विकास की गति को रुकने नहीं दिया तो वहीं चरणबद्ध तरीके से दी हुई गारंटियों को भी पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के ढालपुर में दिए बयानों पर भी कड़ी आपत्ति जताई ओर कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने कुल्लू से हमेशा ही भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर बताएं कि कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल से एक मुश्त 10 डॉक्टरों के तबादले किसलिए किए थे। यहां की जनता सब जानती है। जब हम क्षेत्रीय अस्पताल के डॉक्टर और व्यवस्था को लेकर 50 दिन हड़ताल पर रहे, वह बताएं उस समय उन्होंने कुल्लू की जनता का हाल क्यों नहीं जाना।
ठाकुर ने कहा नेता प्रतिपक्ष को अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं, उन की जमीन खिसक चुकी है। उन्हें अपनी दुकानदारी चलाने के लिए कुछ न कुछ तो बोलना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा हमने घर द्वार पहुंचकर अगर प्रभावितों को सहायता उपलब्ध करवाई तो इसमें विपक्ष क्या परेशानी है।
ठाकुर ने कहा कुल्लू में तेजी से विकास हो रहा है। फिर वो चाहे तटीयकरण को लेकर, पर्यटन को लेकर, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र अग्रणी रूप से उभरने वाला है। उन्होंने कहा प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह