धर्मशाला, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस की अगुवाई में विशाल रैली निकाली गई। सैंकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला स्थित राज्य स्तरीय शहीद स्मारक से विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली।
हिंदू संगठनों ने इस दौरान बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यह मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाए, नहीं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। धर्मशाला में हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ भाजपा के विधायक भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। हिंदू समाज के लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी जिला अधिकारी को सौंपा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया