West Bengal

बांग्लादेश के खिलाफ ईस्ट बंगाल फैन क्लब का प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ ईस्ट बंगाल फैन क्लब का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रतिष्ठित ईस्ट बंगाल फुटबॉल फैनक्लब ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और अधिकारियों से उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। ईस्ट बंगाल फैन क्लब ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में गांधी मूर्ति के समक्ष खड़े होकर बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ईस्ट बंगाल फुटबॉल फैनक्लब के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपना विरोध जताया।

इस दौरान ईस्ट बंगाल फैन क्लब के उपाध्यक्ष अनुप बसु समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। अनुप बसु ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे है। यह ठीक नहीं है। उन्होंने भारत सरकर से बंगलदेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिचित करने के साथ-साथ कड़े कदम उठाने की मांग की।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top