— प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को डीएम ने दिया प्रमाण पत्र
वाराणसी,10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार से काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता में बच्चों के ज्ञान का स्तर परखने के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम अर्दली बाजार स्थित कम्पोजिट विद्यालय में पहुंचे। विद्यालय में जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया।
इस दौरान जिलाधिकारी के पूछे गये प्रश्नों का बच्चों ने बखूबी जवाब दिया। उन्होंने इस दौरान बच्चों से सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रश्न पूछा। बच्चों का जबाब सुन जिलाधिकारी ने उनका जमकर उत्साह बढ़ाया और प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों को अपने हाथ से प्रमाण पत्र भी दिया। गौरतलब है कि काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन जिले के विभिन्न विद्यालयों में किया जा रहा है । जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी