नई दिल्ली, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विपक्षी आईएनडीआई गठबंधन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि यह प्रस्ताव अभी राज्यसभा के महासचिव को सौंपा गया है।
कांग्रेस नेता महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन की सभी पार्टियों के पास इसके अलावा कोई विकल्प मौजूद नहीं था। हम औपचारिक तौर पर राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अत्यधिक पक्षपातपूर्ण तरीके से उच्च सदन को संचालित करने के चलते यह प्रस्ताव लाये हैं। गठबंधन के लिए यह एक बहुत ही कष्टकारी निर्णय रहा। हालांकि संसदीय लोकतंत्र के हित में हमें इस कदम को उठाना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा