कुल्लू, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने आनी थाना क्षेत्र में अफीम तस्करी के आरोप में एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा पूरी की जा रही है।
यह मामला साेमवार बीती रात सामने आया जब पुलिस टीम यातायात चेकिंग के दौरान ओली धार कैंची (कंडुगाड़-कंडा रोड) पर नाका लगाकर तैनात थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे संदेह के आधार पर पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से 212 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस ने मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राम सिंह (31) पुत्र कुमत राम, निवासी गांव कमेडा,
तहसील आनी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह