Haryana

फरीदाबाद : दुकान में दम घुटने से हुई युवक की मौत

मृतक बुद्ध पाल का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पेंट की दुकान में सोमवार रात आग लगने से फैले धुंए में दम घुटने से एक युवक की मौत हो गई। व्यक्ति खुद को आग से बचाने के लिए बाथरूम में जा छिपा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक की पहचान बुद्ध पाल निवासी आदर्श नगर कॉलोनी के तौर पर हुई है। वह चार बच्चों और अपनी पत्नी के साथ रहता था। 45 वर्षीय बुद्ध पाल मूल रूप से यूपी के मिर्जापुर का रहने वाला था। उसके परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आज शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को बल्लभगढ़ के मलेरना रोड के पास एक पेंट की दुकान में आग लग गई थी। उस समय दुकान में वेल्डिंग का काम चल रहा था। वैल्डिंग की चिंगारी से दुकान में आग भडक़ गई थी। आग से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल गया था। आग पर काबू पाने के बाद देर रात को दुकान में सर्च किया गया तो बाथरुम में एक युवक का शव पड़ा मिला। इसकी पहचान वैल्डिंग का काम कर रहे बुद्ध पाल के तौर पर हुई। वह आग लगने के बाद खुद को बचाने के लिए बाथ रुम में जा छिपा था। कुछ देर बाद यहां आग का धुआं भर गया। बुद्धपाल की इसमें दम घुटने से तौत हो गई। मृतक के शव को रात को ही अस्पताल पहुंचाया गया था। वहीं अब परिवार वालों ने आरोप लगाया कि इसमें दुकान मालिक की लापरवाही की वजह से बुद्धपाल की मौत हुई है। पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। आदर्श नगर थाना एसएचओ हरिकिशन ने बताया कि वेल्डिंग का काम कर रहे एक मजदूर, जिसका नाम बुद्ध पाल है, वह दुकान में लगी आग से बचने के लिए बाथरूम में छुप गया। दुकान के अंदर ज्यादा धुआं होने की वजह से उसकी वहां दम घुटने से मौत हो गई।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top