Uttar Pradesh

दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, तीन घायल

दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, तीन घायल

मीरजापुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली क्षेत्र के विसुंदरपुर के पास सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

काशी सरपति गांव की रहने वाली 15 वर्षीय श्रद्धा अपने मामा अंकित सरोज (21) के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रही थी। विसुंदरपुर के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में श्रद्धा, अंकित और दूसरी बाइक पर सवार दुर्गेश (20) और आशीष (22) घायल हो गए।

फतहां चौकी पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top