West Bengal

भाजपा ने बंगाल में सदस्यता अभियान की समय सीमा बढ़ाई, 31 दिसंबर तक एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य

सदस्यता अभियान की शुरूआत करते अमित‌ शाह

कोलकाता, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने अपने सदस्यता अभियान के लिए निर्धारित समय सीमा बढ़ा दी है। अब नए एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य 15 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम तक दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ‌यह निर्णय लिया गया है।

बैठक में पश्चिम बंगाल के भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल हुए। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के 14 सांसदों में से 10 ने बैठक में भाग लिया। जो सांसद बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, उनमें दार्जिलिंग से राजू बिष्टा, अलीपुरद्वार से मनोज टिग्गा, तमलुक से अभिजीत गांगुली और राज्यसभा सांसद अनंत महाराज शामिल हैं।

पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के विधायकों के साथ इस महीने अलग बैठक होने की संभावना है। इस बैठक में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को सदस्यता अभियान को तेज करने में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

पार्टी ने पहले 15 दिसंबर तक एक करोड़ नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक केवल एक-चौथाई लक्ष्य ही पूरा हो पाया है। इसी स्थिति को देखते हुए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने समय सीमा को बढ़ाने का फैसला किया।

बैठक में सुनील बंसल ने सांसदों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नेटवर्किंग पर ध्यान केंद्रित करें। इसका उद्देश्य न केवल सदस्यता अभियान को गति देना है, बल्कि बूथ स्तर पर संगठन को भी मजबूत बनाना है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह कदम आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। पश्चिम बंगाल में सदस्यता अभियान और संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा का यह प्रयास राज्य में पार्टी की स्थिति को और सुदृढ़ बनाने में मददगार साबित हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top