Madhya Pradesh

सीहोरः पीएमश्री कॉलेज में आज रोजगार मेला, कंपनियां करेंगी 2700 से अधिक पदों पर भर्तियां

सीहोर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला रोजगार कार्यालय मॉडल केरियर सेंटर, शासकीय आईटीआई, एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा आज (मंगलवार को) प्रातः 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक सीहोर स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में युवा संगम रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों कंपनियों द्वारा एग्रीकल्चर, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, हेल्थ आदि सेक्टरों के लिए 2700 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की एनआईआईटी, एमप्लायविलिटी ब्रिज, वेन्चरग्रुप, शिवशक्ति एग्रीटेक पुखराज हेल्थ केयर प्रा लि, ब्रिम एमप्लायमेंट इंडस्ट्री, मैक्रोन लॉजी सर्विस प्रा लि एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन, चेकमेट सर्विस प्रा लि, एसआईएस सिक्योरिटी लि, फीडम एमप्लायविलिटी एकेडमी, ट्रायडेन्ट ग्रुप बुधनी, वर्धमान फैब्रिक बुधनी, वाल्वो आयसर भोपाल, याजाकी ईडिया गुजरात, मदरसन पीथमपुर, पीरमलवैलेस, एमआर एफ टायर्स, डिक्शॉन टेक्नोलॉजी सहित अनेक कंपनियां शामिल हो रही हैं, जो विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी।

इन पदों के लिए 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के 10वीं 12वीं, स्नातक स्नातकोत्तर, आई टी.आई. डिप्लोमा पास महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही शासन के विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार के लिए पंजीयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जायेगी। रोजगार मेले में आईटीआई एवं डिप्लोमा पास आवेदकों को विभिन्न कंपनियों में योग्यतानुसार अप्रेन्टिसशिप करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक एवं अन्य मूल प्रमाणपत्रों के साथ बायोडाटा, आईडी प्रूफ 2 फोटो लेकर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

रोजगार मेले में 21 से अधिक कंपनियों द्वारा सहायक प्रबंधक, लीड ट्रेनी, बिजनिस डवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मल्टीपल पोजीशन, वेलसेन एडवाईजर, मेंटेनेंस हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन, मशीन ऑपरेटर, कंस्ट्रक्शन टेकनिशियन, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्युरिटी गार्ड, शिक्षक, अप्रेन्टिसशिप ट्रेनी, , वेयरहाउस एसोसिएट, इलेक्ट्रिशिन के 2700 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top