– 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक चलेगा अभियान
भोपाल, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत राज्य शासन एवं कंपनी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत हितग्राहियों को पहॅुंचाने के उद्देश्य से ‘’मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ चलाया जाएगा। यह अभियान कंपनी कार्यक्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि इस विशेष अभियान के तहत कंपनी द्वारा हितग्राही संबंधित योजनाओं का लाभ उनके पात्र हितग्राहियों को दिलाये जाने के लिये शिविर लगाए जाएंगे तथा बिजली उपभोक्ताओं को हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही बिजली संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जिलों में प्रशासन द्वारा आयोजित ‘’मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’’ के दौरान 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित शिविर के माध्यम से योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाएं।
(Udaipur Kiran) तोमर