देहरादून, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड के दौरान देहरादून में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित इस खास कार्यक्रम के चलते शहर में कई प्रमुख मार्गों को डाइवर्ट किया जाएगा। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों और यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें ताकि कोई असुविधा न हो।
10 दिसंबर से शुरू होने वाली इस परेड के कारण आईएमए के पास के क्षेत्रों में यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। खासतौर पर, आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा और उस दिशा को ‘जीरो जोन’ घोषित किया गया है। इसके साथ ही, शहर में यातायात को सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई प्रमुख मार्गों को डाइवर्ट किया जाएगा।
प्रेमनगर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को अब प्रेमनगर चौक से दरू चौक और मिठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड की तरफ भेजा जाएगा। इसके अलावा, यदि आवश्यक हुआ तो प्रेमनगर से आने वाले वाहनों को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अंदर से रांघडवाला की ओर भेजा जाएगा।
साथ ही, सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा। वहीं, देहरादून से विकासनगर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक दबाव के आधार पर डाइवर्ट समय को बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है।
यातायात अधिकारियों ने शहरवासियों और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वे इन परिवर्तित मार्गों का पालन करें और यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें। साथ ही प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यातायात में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण