CRIME

ऑटो लिफ्टर गैंग के दो आरोपित गिरफ्तार, चोरी की तीन कारें बरामद

पुलिस लाइंस सभागार में ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर

आरोपितों से दो कारें दिल्ली से और एक कार मुरादाबाद से चोरी की हुई बरामद

मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइंस सभागार में सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने प्रेस वार्ता कर थाना मझोला पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर गैंग के दो आरोपितों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। वहीं मौके से गैंग के दो आरोपित सदस्य फरार हो गए। इस गैंग के सभी सदस्य लग्जरी गाड़ियों के लॉक हैक करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने ऑटो लिफ्टर की निशानदेही पर चोरी की तीन कारें बरामद की हैं। इसमें दो कारें दिल्ली से और एक कार मुरादाबाद से चोरी की हुई है।

बीते कुछ समय पहले मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार से एक क्रेटा गाड़ी चोरी हुई थी। इस घटना के वर्कआउट के लिए सीओ सिविल लाइन की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया था। सोमवार को पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशान देही पर क्रेटा गाड़ी और दो गाड़ी बलेनो जो दिल्ली से चोरी की गई थी बरामद हुई हैं। पुलिस ने मुगलपुरा थाना इलाके का रहने वाला कुलदीप वर्मा और अमरोहा जिले के डिंडोली थाना इलाके के मुंडा इम्मा गांव निवासी मेहताब को गिरफ्तार किया है।

गैंग का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह बहुत ही हाई प्रोफाइल गैंग है। हमने मेहताब और कुलदीप को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी फैजी और इम्तियाज भट्ट मौके से फरार हो गए हैं। इम्तियाज भट्ट जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। यह लोग अपने साथ टूल किट और अन्य उपकरण लेकर चलते थे। ये लोग गाड़ी को अनलॉक करके चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस फरार दोनों ऑटो लिफ्टर की तलाश में लगी हुई है। साथ ही इस गैंग पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ करने पर बताया कि वे चार दोस्त है। चारो दोस्त मिलकर जगह-जगह से गाडी चोरी करके उन्हे अच्छे दामो पर बेच देते है। जब तक कोई ग्राहक नहीं मिलता तब तक चोरी की गई गाडियों के छिपाकर रखते है । सही ग्राहक मिलने पर उन गाडियो के इन्जन न. व चेचिस न. बदलकर बेच देते है जिससे हमारे घर का खर्चा चलता है । हम चारो दोस्तो ने मिलकर एक क्रेटा गाडी बुद्दि बिहार से चुरायी थी तथा दो बलेनो गाडी दिल्ली से चुराई है । गाडी चुराने के लिए हमने टूल किट व अन्य उपकरण ले रखे है जिसकी मदद से हम गाडियो को चुराते है ।पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर दो कार बलेनो (दिल्ली से चोरी), एक कार क्रेटा (बुद्धि बिहार मझोला से चोरी), तीन मोबाईल, एक डोंगल जियो, टूल बाक्स, टूल डिवाइस, ओबीडी अडेपटर,.ओबीडी केबल, चार्जर, स्केनर, रिले, मास्टर पैनल और चौसिस फिल्म बरामद हुई है।गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना मझोला के उपनिरीक्षक योगेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर विनीत खैवाल, हेड कांस्टेबिल सुमित राठी, कांस्टेबिल मोहित शर्मा, सौरभ नैन, रामबहादुर व गणेश शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top