Delhi

स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद आआपा ने फिर भाजपा पर हमला बोला

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद आम आदमी पार्टी आआपा ने एक बार दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा पर तीखा हमला किया। आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की बदतर कानून व्यवस्था में अब महिलाओं के साथ बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। सोमवार को जीडी गोयनका, डीपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अमित शाह को बताना चाहिए कि उन्होंने दिल्लीवालों को सुरक्षा देने के लिए क्या कदम उठाया है? दिल्ली के लोग दहशत में हैं, लेकिन भाजपा नेता कहते हैं कि बिगड़ी कानून व्यवस्था कोई मुद्दा नहीं है। अगर वो ऐसा मानते हैं तो दिल्ली की जनता को सुरक्षा कैसे देंगे? अमित शाह दिल्ली की जनता को बताएं कि बम से इतनी जगहों को उड़ाने की धमकी देने वालों में से क्या उन्होंने किसी एक को भी पकड़ा?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब होती जा रही है।

विश्वास नगर में शनिवार को भरी सड़क पर एक बर्तन के व्यापारी को गोलियों से भून दिया गया। गोविंदपुरी में चाकुओं से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। गोविंदपुरी में ही एक पुलिस कॉन्स्टेबल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। कुछ दिन पहले पंचशील एनक्लेव में एक बुजुर्ग को मार डाला गया। वहीं, नारायणा गांव में एक व्यक्ति को मार दिया जबकि छह महीने पहले उसके भाई को भी मार दिया गया था। रोज इस तरह की कोई न कोई घटनाएं घट रही हैं। महिलाएं असुरक्षित हैं। अब बच्चे भी सुरक्षित नहीं बचे। बच्चों के स्कूलों को बम से उड़ाने से धमकियां आ रही हैं। यह पहली बार नहीं हो रहा है। पिछले एक साल भर के अंदर स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेज, हवाई अड्डों और हर जगह बम विस्फोट करने की धमकियां आ रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top