Madhya Pradesh

अनूपपुर: अमरकंटक में मनाई जायेगी गीता जयंती पर गीता महोत्सव, साधु संत का होगा सम्मान -कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर

अनूपपुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गीता जयंती के अवसर पर अमरकंटक में 11 दिसंबर को गीता महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रीमद्भगवद् गीता पुराण आधारित चित्र प्रदर्शनी, मुख्यमंत्री का एलईडी के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, व्याख्यान कार्यक्रम तथा साधु संत का सम्मान किया जाएगा। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम की तैयारी करें। सोमवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दियें।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा अजीत तिर्की, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.के. सोनी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक, अधीक्षक भू-अभिलेख प्रदीप मोगरे सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों के कल्याण एवं विकास के लिये जिले में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया जायेगा। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गयी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। शासन के निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार शिविर आयोजित कर अभियान के अंतर्गत 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं का लाभ आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि में शहरी और ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण और पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी है कि ग्रामों में कलस्टर वाइज आवेदन प्राप्त करते हुए चिन्हित योजनाओं की एंट्री विधिवत कराई जाए। शहरी क्षेत्र के आवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र का आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्राप्त करें तथा संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजस्व महा अभियान के अंतर्गत बंटवारा, नामांकन, नक्शा तरमीम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरण, फार्मर रजिस्ट्री, आधार आरओआर, एनपीसीआई, आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित राजस्व प्रकरण, खसरे की लिंकिंग आदि के लंबित एवं निराकृत प्रकरणों के संबंध में चर्चा करते हुए राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार से सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को गंभीरता के आधार पर व्यवस्थित तरीके से प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत आगामी 15 दिसम्बर को कोतमा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को व्यवस्थित आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top