Madhya Pradesh

मंदसौरः उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का शुभारंभ किया

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का शुभारंभ किया

मंदसौर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को मल्हारगढ़ में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ने सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन कर किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने रोजगार मेले में 15 कंपनियों एवं आठ विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। वहां पर उपस्थित रोजगार देने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों से संवाद किया।

रोजगार मेले में उप मुख्यमंत्री ने युवाओं को जॉब आॅफर लेटर प्रदान किए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 25 स्व सहायता समूह की महिलाओं को 50 लाख का ऋण वितरण चेक प्रदान किया। विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को योजनाओं का हित वितरण प्रदान किया। सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत दिव्यांग जनों को स्वचालित ट्राईसाईकिल एवं हाथ से चलने वाली ट्राई साइकिल प्रदान की। रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार मेलों का लाभ उठाना चाहिए। रोजगार मेलों में किन विभागों को इंस्टॉल लगे हैं। सरकार द्वारा कौन योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनसे युवाओं को क्या लाभ प्राप्त हो सकता है, उसके बारे में विस्तार से जानना चाहिए। रोजगार मेले के साथ-साथ युवाओं को विभागों में जाकर भी अधिकारियों से योजनाओं के बारे में जानकारी लेना चाहिए। युवाओं को निराशा और हताश कभी नहीं होना चाहिए। कभी हार नहीं माननी चाहिए, जो मेहनत करता है उसको सफलता जरूर मिलती है। सभी युवा ध्यान से और मन लगाकर पढ़ाई करें। पढ़ाई को पूरी गंभीरता के साथ लेना चाहिए।

ग्राम उजागरिया में हितग्राहियों को सिलाई मशीन वितरण की

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र का गांव उजागरिया में हितग्राहियों को सिलाई मशीन वितरण की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को सिलाई मशीन प्रदान करके बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया है। इस तरह के कार्य सभी गांव वालों को करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top