Madhya Pradesh

अशोकनगर: साढ़े पांच करोड़ की निजी भूमि, माफिया से कराई मुक्त

अशोकनगर: साढ़े पांच करोड़ की निजी भूमि, माफिया से कराई मुक्त

अशोकनगर, 9 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । माफिया के चंगुल में फंसी करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये कीमती भूमि अतिक्रमण से मुक्त प्रशासन ने कराई गई।

सोमवार को प्रशासन ने बरखेड़ी पहुंचकर जहां सर्वे क्रमांक 226/7/2/29 रकवा 0.411 हैक्टेयर, सर्वे नम्बर 226/7/2/54 रकवा 0.072 हैक्टेयर भूमि खातेदार रचना पुत्री जसवंत के 0.095 हैक्टेयर भाग पर फूलसिंह कुर्मी अवैध कब्जा किये हुआ था, उनके विरुद्ध बेदखली की कार्रवाई करते हुए मुक्त कराई।

तहसीलदार दीपक शुक्ला ने (Udaipur Kiran) को बताया कि बीते 11 नवम्बर को उक्त भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के आदेश के तहत निजी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई गई।

तहसीलदार शुक्ला ने बताया कि उक्त भूमि को मुक्त कराने के लिए केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आवेदिका द्वारा आवेदन दिया गया था। बताया कि मौके पर स्वयं तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पुलिस बल पहुंचा और करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये कीमत की भूमि मुक्त कराई गई।

उक्त भूमि के अलावा तहसीलदार दीपक शुक्ला ने बताया कि शहर में अन्य और बड़े माफियाओं के कब्जे भूमि भी चिन्हित की गईं हैं निरंतर यहां भी कार्रवाई जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top