CRIME

बीईओ ने बीएसए से प्रधानाध्यापक सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की अनुमति मांगी

बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल संचालन में छह पर एफआईआर दर्ज

मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी नगर ने पूर्व बीईओ नगर, प्रधानाध्यापक सहित चार के खिलाफ वित्तीय अभिलेख गायब करने की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार से की है। खंड शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को बीएसए से प्रधानाध्यापक सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की अनुमति मांगी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बीइओ की ओर से मामले में शिकायत मिल गई है, मैं अपने स्तर से पूरे प्रकरण की जांच करा रहा हूं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अनुमति दी जाएगी।

खंड शिक्षा अधिकारी नगर वंदना सैनी ने बीएसए को दिए शिकायतीपत्र में कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय बेसिक शिक्षा के दांग परिसर में स्थानांतरित उपयोग चार कैडेटों का हुआ चचन किया गया है। इस दौरान दस्तावेजों को व्यवस्थित किया जा रहा था, तब कार्यालय के सभी वित्तीय अभिलेख कार्यालय से गायब पाए गए। गुम हुए सभी वित्तीय अभिलेख कैशबुक, पासबुक, लेजर, चेकबुक, पंजिका एवं स्टाक पंजिका आदि कार्यालय में नहीं पाए जाने पर इनकी तलाश की गई।

पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी नगर मनोज बोस, प्रधानाध्यापक राहुल शर्मा, कार्यालय वित्त प्रभारी व सहायक लेखाकर नीरज सक्सेना और सहायक लेखाकार वीरेंद्र कुमार से जानकारी का प्रयास किया। पूर्व बीईओ ने कोई सहयोग नहीं किया। सहायक लेखाकार नगर-ग्रामीण के द्वारा अनुशासनहीनता दिखाते हुए कोई जवाब नहीं दिया। कार्यालय सहायक लेखाकार, प्रधानाध्यापक ने भी अपने पास अभिलेख होने से इन्कार किया। इससे स्पष्ट है कि शासकीय कार्यों में जानबूझकर बाधा उत्पन्न करने के आशय से वित्तीय अभिलेख गायब किए गए हैं। इसकी वजह से इन खातों से निकाली गई धनराशि का आकलन, शासकीय नियमानुसार अभिलेखों का आगामी ऑडिट कराया जाना संभव नहीं होगा। वंदना सैनी ने इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार से बीईओ को छोड़कर अन्य तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की अनुमति मांगी है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top