-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गुजरात राज्य इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन की गवर्निंग बॉडी की प्रथम बैठक संपन्न
-वित्त, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि व शिक्षा मंत्रियों की उपस्थिति
गांधीनगर, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को गुजरात इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (जीआरआईटी) की गवर्निंग बॉडी की प्रथम बैठक गांधीनगर में आयोजित हुई। इस बैठक में जीआरआईटी के विस्तृत कार्यक्षेत्र तथा उससे जुड़ी व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया। जीआरआईटी की नवनियुक्त सीईओ एस. अपर्णा ने इस बैठक में जीआरआईटी की अब तक की प्रारंभिक कार्यवाही के विजन्स का प्रेजेंटेशन दिया।
जीआरआईटी राज्य सरकार के थिंक टैंक तथा इनोवेशन हब के रूप में कार्य करने के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा नियुक्त टास्क फोर्स फोर्स कमिटी की सिफारिशों के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय एवं परामर्श रहकर कार्ययोजना का निर्माण करे; इस संदर्भ में विस्तृत विचार-विमर्श इस बैठक में किया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जीआरआईटी की गवर्निंग बॉडी की इस पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुझाव दिया कि जीआरआईटी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जन हितकारी योजनाओं के सोशल इम्पैक्ट, लाभ आदि का डेटा एनालिसिस करे।
बैठक में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, कृषि मंत्री राघवजी पटेल तथा शिक्षा मंत्री कुबेरभाई डिंडोर भी सहभागी हुए। बैठक में गहन विचार-विमर्श के दौरान कहा गया कि नीति आयोग द्वारा प्रस्तावित ग्रोथ हब मॉडल सूरत रीजन के लिए लागू किया गया है। उसी प्रकार अब उसे क्रमशः राज्य के अन्य रीजनस में विस्तृत करने की इंस्टीट्यूशनलाइज्ड व्यवस्था में जीआरआईटी सहायक बने। बैठक में भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम-ए) तथा जीआरआईटी के बीच एमओयू किया गया। राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों-योजनाओं में आईआईएम-ए के ज्ञान कौशल की विशेषज्ञता तथा नेटवर्क का लाभ प्राप्त करने के लिए यह एमओयू किया गया है। जीआरआईटी की सीईओ एस. अपर्णा तथा आईआईएम-ए के निदेशक भरत भास्कर ने मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों तथा आईआईएम-ए के अध्यक्ष पंकज पटेल की उपस्थिति में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी व मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास, वित्त विभाग के प्रधान सचिव टी. नटराजन तथा मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह आदि भी चर्चा में सहभागी हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय