Uttar Pradesh

ट्रक ने छात्रा को टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक को रौंदा

ट्रक ने छात्रा को टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक को रौंदा

–छात्रा पीएचसी में भर्ती, ऑटो चालक कानपुर रिफर

हमीरपुर, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सोमवार को कस्बा सुमेरपुर के बस स्टैंड में कानपुर से कबरई की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को टक्कर मारकर ई रिक्शा को रगड़ता हुआ निकलकर ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक सड़क पर गिर गया। जिसे ट्रक रौंदता हुआ निकल गया। जिससे ऑटो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर हालत में उसे सदर अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।

सुमेरपुर के वार्ड नंबर 16 निवासी कक्षा सात की छात्रा अक्षरा धुरिया उर्फ प्रांसी अपने सहेलियों के साथ विद्यालय पढ़ने जा रही थी। तभी बस स्टैंड के पास कानपुर से कबरई की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है। उस घटना के बाद ट्रक ईरिक्शा को रगड़ता हुआ निकल गया। उसी समय इंगोहटा निवासी ऑटो चालक सुनील 32 वर्ष पुत्र दर्शन प्रजापति ऑटो मोड़ रहा था। तभी ट्रक ने उसमें भी जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक सड़क पर गिर गया और ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया। जिससे उसका कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस उसे तत्काल सदर अस्पताल ले गई। जहां से उसे गम्भीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में लिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरुप्रताप सिंह परिहार ने बताया कि घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top