गुवाहाटी, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कामरूप जिला खेल संघ के तत्वावधान में उत्तर गुवाहाटी एथलेटिक्स संघ 8वें कामरूप जिला अंतर-क्लब एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता शनिवार, 14 दिसंबर और रविवार, 15 दिसंबर को उत्तर गुवाहाटी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।
भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास वैध यूआईडी कोड होना चाहिए। खिलाड़ियों को 10 दिसंबर को या उससे पहले कामरूप जिला खेल संघ के एथलेटिक्स सचिव परागज्योति बैश्य से संपर्क करने कहा गया है।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ लड़के और लड़की खिलाड़ियों को भाग्य बैश्य मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का आधिकारिक उद्घाटन 14 दिसंबर को असम के मुख्यमंत्री के ओएसडी हेमंत चौधरी द्वारा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश