जम्मू 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने पूर्व मंत्री और सांसद मदन लाल शर्मा को उनकी चौथी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिवंगत नेता के अपार योगदान को याद करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू के सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में उनकी भूमिका दूरदर्शी थी। उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता हमेशा क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने के लिए खड़े रहे और बिना किसी पक्षपात के समाज के हर वर्ग के हित को आगे बढ़ाया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें दिवंगत नेता की राजनीतिक विचारधारा और दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का भी प्रयास करना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी