जयपुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से पोलैण्ड की डिप्टी स्पीकर डोरोटा नीडजिला से सोमवार को यहां सीतापुरा स्थित जेईसीसी में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टेमेन्ट समिट राइजिंग राजस्थान में मुलाकात हुई।
देवनानी ने पोलैण्ड के संसदीय दल का राजस्थान आगमन पर अभिवादन किया और उन्हें राजस्थान विधानसभा की प्रतिकृति भेंट की।
देवनानी व नीडजिला का संसदीय व्यवस्थाओं, परम्पराओं, नियमों, सदस्य संख्या व उनकी व्यवस्था और संसदीय समितियों की कार्य व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।
देवनानी को नीडजिला ने पोलैण्ड की पार्लियामेन्ट में सदस्योंं की संख्या, वहां की कार्यव्यवस्था के साथ संसदीय समितियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों और उनकी शासन में महत्वत्ता के बारे में जानकारी दी। देवनानी ने पोलैण्ड के संसदीय दल को राजस्थान विधानसभा के सदस्य संख्या के साथ विधानसभा की कार्य व्यवस्थाएं, परम्पराओं और विधानसभा में किये जा रहे लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नवाचारों के बारे में बताया।
देवनानी की पोलैण्ड के संसदीय दल की मुलाकात से राइजिंग राजस्थान में निवेश के साथ ही ज्ञान, परम्परा और विरासत पर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा से विकास की दिशा में विभिन्न देशों के मध्य सकारात्मक पहल का वातावरण निर्मित हुआ है।
देवनानी ने पोलैण्ड के संसदीय दल को बताया कि राजस्थान भारत राष्ट्र का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। राष्ट्र के औद्योगिक नक्शे पर राजस्थान के उभरने से यहां निवेश की विपुल संभावनाएं बन रही है। इस मौके पर पोलैंड के संसदीय दल में आए संसद के सदस्यों के साथ राजस्थान विधानसभा के विशिष्ट सचिव भारत भूषण शर्मा भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित