– मप्र में 11 से 26 दिसंबर तक चलेगा मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व- मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता में गिनाईं एक साल की उपलब्धियां
नई दिल्ली, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में 11 से 26 दिसंबर तक मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 2004 से पहले प्रदेश में सिर्फ पांच मेडिकल कॉलेज थे, जाे अब बढ़कर 30 हो गई है। अगले सवा साल में इनकी संख्या 50 करने का लक्ष्य है। जो हमने कहा, वह हम करके दिखाएंगे। महिलाओं के लिए जो योजना चलाई गई थीं, वह जारी रहेगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में पत्रकार सम्मेलन काे संबाेधित कर रहे थे। इस माैके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनवाईं। उन्होंने कहा कि किसानों के उपज का मूल्य बढ़ाने के साथ डेयरी की ओर भी उनका रुझान बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।जरूरत के आधार पर मरीजों को एयरलिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा, जो प्रदेश के समग्र विकास पर एवं जनहित पर आधारित है। इसके साथ
13 दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 16 हज़ार पांच सौ करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर प्रदेश में जन कल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान ही पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपयी की नदी जोड़ो योजना के अंतर्गत पार्वती, काली, सिंध और चम्बल नदी काे जाेड़ने वाले प्राेजक्ट सहित कई अन्य याेजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी करेंगे। इन कार्याें में फ्लोटिंग सोलर पार्क, उज्जैन में आईटी पार्क, सोंधवा माइक्रो इरीगेशन आदि प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियाें के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी, कार्यशाला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, चिंतन शिविरों, बाइक रैली, युवा संवाद, साधु संतों के साथ संवाद जैसे आयोजन होंगे। इस दाैरान सभी जिलों में पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्वती, काली, सिंध और चम्बल नदी जाेड़ाे प्राेजेक्ट से लाभन्वित होने वाले जिलों में इस परियोजना से हाेने वाले लाभ का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी