– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने पार्थिव देह पर श्रृद्धा-सुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि प्रदान की
ग्वालियर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ज्येष्ठ भ्राता स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर की पार्थिव देह सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। सोमवार को ग्वालियर में पुरानी छावनी अटल द्वार के समीप उनकी अंत्येष्टि की गई। स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर के सुपुत्र सूर्यप्रताप सिंह तोमर (हितांशु) ने मुखाग्नि दी। केन्द्रीय संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण स्व. देवेन्द्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उनकी पार्थिक देह पर श्रृद्धा-सुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि प्रदान की।
ग्वालियर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रह चुके देवेन्द्र सिंह तोमर का रविवार की रात भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। सोमवार को जैसे ही देवेन्द्र सिंह तोमर की पार्थिव देह जैसे ही शहर में पहुंची, वैसे ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, परिजन, शुभचिंतक व स्नेहीजन कांचमिल स्थित उनके निवास पर पहुँचे और उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि प्रदान की। ग्वालियर के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर अपनी सादगी और व्यवहार कुशलता के लिए जाने जाते थे।
स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर अपने पीछे मां और पत्नी के अलावा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित दो भाई, एक पुत्र, एक विवाहित बेटी एवं दो भतीजे और एक भतीजी के रूप में भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर की अंतिम यात्रा सोमवार को अपरान्ह लगभग 3.15 बजे उनके निज निवास न्यू कॉलोनी से पाताली हनुमान, हजीरा, चार शहर का नाका मलगढ़ा चौराहा, सिद्ध बाबा की पहाड़ी के सामने से होते हुए पुरानी छावनी, अटल गेट से 2 किलोमीटर अंदर अंत्येष्टि स्थल ग्राम खेरियाभान पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई।
(Udaipur Kiran) तोमर