– सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर विशेष जोर समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
भोपाल, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों और समाधान ऑनलाइन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने 11 दिसम्बर से प्रारंभ हो रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और जनकल्याण पर्व की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों तक पहुचाना है।
कलेक्टर ने 11 दिसम्बर को भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित गीता जयंती कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 6000 बटुकों द्वारा सामूहिक सस्वर गीता पाठ के इस विशेष आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र बहनों को दिसंबर माह की राशि उनके खातों में अंतरित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि शत-प्रतिशत पात्र हितग्राही सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाए।
कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अभियान और पर्व के दौरान होने वाले सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, एडीएम सिद्धार्थ जैन सहित समस्त एडीएम, एसडीएम एवं अन्य सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर