भागलपुर, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की सुंदरवतो महिला महाविद्यालय इकाई द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से सोमवार को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में विभिन्न महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लगभग तीन दर्जन से अधिक यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन में बोलते हुए अध्यक्ष छात्र कल्याण ने कहा कि रक्तदान मानवता को जोड़ने वाला महादान है और इससे बड़ा कोई भी दान नहीं हो सकता। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के पवन ठाकुर, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार, तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ अनुराधा कुमारी उपस्थित थे। इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन डॉ हिमांशु शेखर और डॉक्टर प्रथम बसु ने मिलकर किया, जिसमें स्वयंसेवक सेविकाओं ने सहयोग किया।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर