इंदौर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में कलेक्टर आशीष सिंह ने समय-सीमा में सीमांकन नहीं करने पर 12 अधिकारियों के विरूद्ध पेनल्टी लगाई है। उन्होंने यह कार्यवाही सोमवार को समय-सीमा (टीएल बैठक) में समीक्षा के दौरान उक्त लापरवाही पाये जाने पर की है। कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। समय-सीमा में प्रकरण निराकृत नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने उक्त कार्यवाही नायब तहसीलदार सिमरोल, तहसीलदार सांवेर, तहसीलदार देपालपुर, नायब तहसीलदार जूनी इंदौर, नायब तहसीलदार बेटमा, अतिरिक्त तहसीलदार राऊ, तहसीलदार खुड़ैल, तहसीलदार बिचोली हप्सी, तहसीलदार मल्हारगंज, नायब तहसीलदार खुड़ैल, नायब तहसीलदार बिचोली हप्सी और नायब तहसीलदार मानपुर के विरूद्ध की है। इसी तरह कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को भी समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि 50 दिन से अधिक के अवधि के लंबित प्रकरणों का निराकरण अगले सात दिनों में शिविर लगाकर किया जाये।
(Udaipur Kiran) तोमर