HEADLINES

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए अब तक 25 लाख ने कराया नामांकन 

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए नामांकन की संख्या 25 लाख तक पहुंची

इस याेजना में 22 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को मिला उपचार का लाभ

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए नामांकन की संख्या 25 लाख तक पहुंच गई है। इस योजना के शुरू हुए दो महीने के अंदर ही

70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 22 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को 40 करोड़ रुपये से अधिक का उपचार लाभ मिला है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लॉन्च होने के बाद से लगभग 25 लाख लाेगाें ने पंजीकरण कराया है। इस याेजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 22 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को 40 करोड़ रुपये से अधिक का उपचार प्राप्त हुआ है। इन वरिष्ठ नागरिकों ने कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, हिप फ्रैक्चर/रिप्लेसमेंट, पित्ताशय निकालना, मोतियाबिंद सर्जरी, प्रोस्टेट रिसेक्शन, स्ट्रोक, हेमोडायलिसिस, एंटरिक फीवर और अन्य ज्वर संबंधी बीमारियों आदि जैसी विभिन्न स्थितियों के लिए उपचार कराया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को आयुष्मान वय वंदना कार्ड की घोषणा की थी। इसके तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिल रहा है, जो उन्हें स्वास्थ्य देखभाल लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा। इस कार्ड से वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बावजूद 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें अपनी मौजूदा योजना के बीच चयन करना होगा। इसके अतिरिक्त निजी स्वास्थ्य बीमा कवरेज वाले व्यक्ति या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के सदस्य भी इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण के लिए निकटतम सूचीबद्ध अस्पताल जा सकते हैं। स्व-पंजीकरण के लिए पात्र नागरिक आयुष्मान ऐप (गूगल प्ले स्टोर से) डाउनलोड कर सकते हैं। आयुष्मान वय वंदना कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं या 1800110770 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top