HEADLINES

मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 7 जनवरी काे

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि विवाद के मामले में ट्रायल कोर्ट से हाई कोर्ट ट्रांसफर की गई 18 याचिकाओं को सुनवाई योग्य मानने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को मुस्लिम पक्ष की ओर से चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी, 2025 को करने का आदेश दिया है।

इस मामले में हिन्दू पक्ष ने पहले ही कैविएट दाखिल कर रखा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 1 अगस्त को मथुरा कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद मामले में 18 याचिकाओं को सुनवाई योग्य माना था। हाई कोर्ट ने इन 18 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की मांग भी मंजूर कर ली थी। हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल इन 18 याचिकाओं में विवादित स्थल को श्रीकृष्ण जन्मभूमि बताकर उसे हिंदूओं को सौंपने की मांग की गई है। इन याचिकाओं को सुनवाई योग्य मानने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top