HEADLINES

अडाणी मुद्दे पर कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदर्शन से सपा, टीएमसी और आआपा रहीं नदारद

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी नेताओं ने सोमवार को कारोबारी गौतम अडाणी से जुड़े मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में इंडी गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आम आदमी पार्टी (आआपा) शामिल नहीं हुईं।

प्रदर्शनकारी विपक्षी सांसदों ने हाथों में तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर हम एक हैं लिखा हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अडाणी के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों में शामिल दो सांसद प्रधानमंत्री और अडाणी के मुखौटे पहने नजर आए। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने व्यंग्यात्मक तरीके से मोदी और अडाणी का मुखौटा पहने सांसदों से सवाल और व्यंग्यात्मक इशारे करते नजर आए।

इस बीच, राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ध्यान भटकाने की भाजपा की साजिश देश को वास्तविक मुद्दों से विचलित नहीं कर सकती।

उल्लेखनीय है कि अडाणी पर अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने कथित रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। हालांकि, अडाणी समूह ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top