जोधपुर, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हिमालय के तराई इलाकों में बदले मौसम के मिजाज का असर पश्चिमी राजस्थान में भी नजर आ रहा है। यहां शीतलहर चलना शुरू हो गई है। रविवार रात चली ठंडी हवाओं से शहरवासियों की कंपकपी छूट गई। सोमवार को सुबह भी सर्दी का असर रहा। दोपहर में धूप निकलने पर शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली।
जोधपुर में अब सर्दी का असर धीमे-धीमे बढऩे लगा है। सुबह-शाम के समय पडऩे वाले सर्दी का असर अब दिन के समय में भी देखने को मिल रहा है। यहां दिन का तापमान गिरकर 21 डिग्री तक पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में आंकड़ा और भी कम हो सकता है। सर्दी के असर बढऩे के साथ ही अब ऊनी कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। शहर में बीते चार दिनों में लगातार दिन का पारा गिर रहा है।
रात के समय भी अब पारा गिरकर 10 से 13 डिग्री के बीच में रह रहा है। जोधपुर में आज दोपहर की बात की जाए तो दोपहर 12 बजे 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि रात को 8 और 9 बजे के बीच यह आंकड़ा 11 से 12 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन से चार दिनों में यह आंकड़ा और भी कम हो सकता है। इस दौरान जोधपुर में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
(Udaipur Kiran) / सतीश