रेवाड़ी, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला स्तर पर सोमवार को बाल भवन परिसर में स्थापित ‘गीता पुरम’ मेें तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलन, शंखनाद व मंत्रोच्चारण के साथ भव्य आगाज हुआ। गीता जयंती महोत्सव में अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति का अनूठा संगम दिखाई दिया। गीता जयंती महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक विधा के रूप में जहां गीता ज्ञान की गंगा प्रवाहित हुई वहीं सरकार की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी लोगों तक प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचाई गई।
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन रेवाड़ी की संयुक्त भागीदारी के साथ आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा किया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गीतापुरम में विधिवत रूप से रिबन काटकर विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई अंत्योदय व जनकल्याण को समर्पित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अवलोकन किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित अन्य विशिष्ठ व गणमान्य व्यक्तियों ने सांस्कृतिक मंच से गीता पूजन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर गीता जयंती महोत्सव का भव्य व गरिमामयी ढंग से शुभारंभ किया।
गीतापुरम में आयोजित गीता महोत्सव-2024 पूर्ण रूप से गीता के 18 अध्यायों व 700 श्लोक के प्रसंगों एवं शिक्षाओं पर आधारित है, जिससे आमजन को गीता से आधारित बेहतरीन प्रस्तुति सांस्कृतिक मंच से देखने को मिल रही है। जिलावासियों ने गीतापुरम में पहुंचकर महोत्सव का आनंद लिया। पहले दिन शिक्षाविद् लक्ष्मी नारायण ने गीता ग्रंथ पर आधारित व्याख्यान दिया और गीता के गूढ़ रहस्यों से पर्दा उठाया। इस मौके पर विधायक ने सांस्कृतिक मंच से:बड़ी देर भई नंदलाला’ तेरी राह तके बृजबाला’ भजन की प्रस्तुति देकर महोत्सव में समा बांध दिया। विधायक द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन पर दर्शकों ने उनका साथ देते हुए उनके सुर में सुर मिलाया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला