-अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ करण अदानी ने की घाेषणा
जयपुर, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ करण अदानी ने साेमवार काे राइजिंग राजस्थान ग्लाेबल इनवेस्टमेंट समिट के उद्घाटन सत्र में घाेषणा की कि अदाणी समूह राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने बताया कि हम राजस्थान में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम विकसित करेंगे। इसके अलावा चार नए सीमेंट प्लांट भी लगाए जाएंगे, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर भी वर्ल्ड क्लास विकास कार्य किए जाएंगे।
अदाणी ने कहा है कि राजस्थान में अदाणी ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जीडीपी को अगले पांच सालों में दोगुना करने का मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के लक्ष्य काे देखते हुए हमारा भी विश्वास बढ़ा है और हमने भी निवेश बढ़ाने का फैसला किया है। हम दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाएंगे। इन निवेशों से राजस्थान में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नौकरियों में तेजी आएगी। हम राजस्थान में भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी भी बनाना चाहते हैं। इसके लिए हम चार नए सीमेंट प्लांट लगाएंगे। साथ ही हम अन्य निवेश भी करेंगे।
अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत एक बदलाव के दौर पर है। पीएम मोदी ने जब 2014 में कार्यभार संभाला था, तब भारत की जीडीपी 1.85 ट्रिलियन डॉलर थी, जो आजादी के बाद के 66 सालों में बनी थी। पिछले एक दशक में मोदी के नेतृ्त्व में यह दोगुना से भी ज्यादा हो गई है। मोदी ने जब 2014 में नेतृत्व संभाला था, तब निफ्टी 8 हजार पर था, आज वह 23 हजार तक पहुंच चुका है, जो निवेशकों, उद्यमियों और नागरिकों के भरोसे को दिखाता है। मोदी के नेतृत्व संभालते वक्त 23 प्रतिशत आबादी गरीबी में जी रही थी, जो आज घट कर 11 प्रतिशत रह गई है। 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप