Assam

जंगली हाथियों के हमले में दो व्यक्ति की मौत

ग्वालपाड़ा (असम), 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालपाड़ा जिले के नारायणपाड़ा इलाके में जंगली हाथियों द्वारा किए गए हमले में एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने सोमवार को बताया कि जिले के बालिजान के नारायणपाड़ा इलाके में खाद्य की तलाश में घुसे जंगली हाथियों द्वारा किए गए हमले में एक ही परिवार की दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान संजय राय और उसके छोटे भाई की बीवी रूपाली राय के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में जंगली हाथियों द्वारा पिछले दो महीने से जमकर उपद्रव मचाया जा रहा है। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसकी वजह से यह घटना हुई है। स्थानीय लोगों ने जंगली हाथियों के झुंड से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से गुहार लगाई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top