Assam

माल अनलोड करते समय श्रमिक की मौत 

कामरूप (असम), 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के छयगांव के औद्योगिक विकास केंद्र में एक श्रमिक की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को बताया कि औद्योगिक विकास केंद्र के ब्रह्मपुत्र बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड में उक्त श्रमिक की संदिग्ध व्यवस्था में मौत हो गई।

मृतक श्रमिक की पहचान सैफुल इस्लाम के रूप में की गई है। जो गरैमारी के बीहापारा का निवासी बताया गया है। ट्रक से चावल अनलोड करते समय चावल का बस्ता श्रमिक के सीने पर गिर गया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर रूप से घायल श्रमिक को तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई । पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मृतक का शव ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top